ईरान के पवित्र नगर मशहद में इमाम रज़ा (अ) के रोज़े पर 6 विभिन्न देशों के 15 ईसाइयों ने इस्लाम धर्म स्वीकार किया है।
समाचार एजेंसी इर्ना के अनुसार पवित्र शहर मशहद में इमाम रज़ा (अ) के रोज़े में विदेशी श्रद्धालुओं के विभाग के निदेशक जवाद हाशमी नेज़ाद ने बताया है कि वर्तमान ईरानी वर्ष के आरंभिक तीन महीनों में 6 देशों के 15 इसाईयों ने इस्लाम धर्म स्वीकार किया है। शिया मुसलमान बनने वालों में 9 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं।
इस्लाम धर्म स्वीकार करने वाले लोगों का संबंध जर्मनी, पुर्तुगाल, स्वीडन, थाईलैंड, लेबनान, इटली और इथियोपिया से है।
जवाद हाशमी नेज़ाद ने बताया कि शिया मुसलमान होने वाले इन विदेशी नागरिकों में अधिकतर का संबंध स्वीडन से था और उनकी उम्र 25 से 50 साल के बीच थीं। इस्लाम धर्म स्वीकार करने वालों का कहना है कि उन्होंने अध्यन करने के बाद यह नतीजा निकाला कि शिया धर्म ही इस्लाम का वास्ताविक रूप है।
उल्लेखनीय है कि ईरान के पवित्र नगर मशहद में इमाम रज़ा (अ) के पवित्र रोज़े पर हर साल कम से कम 27 लाख श्रद्धालु आते हैं और ज्ञात रहे कि इमाम रज़ा (अ) के पवित्र रोज़े पर आए दिन लोग इस्लाम धर्म को स्वीकार करते हैं।
(न्यूज़ पारस्टोदय न्यूज़ एजेन्सी से )
No comments:
Post a Comment